

बीकानेर: करोड़ों की लूट में पुलिस ने खेत के गड्ढे से बरामद किए 32.5 लाख रुपये
बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में दो अप्रैल को हुई ₹1.43 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार दो आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 32 लाख 50 हजार रुपये की नकदी खेत में गड्ढा खोदकर बरामद की है।
एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने जानकारी दी कि चूरू जिले के घंटेल निवासी चांदरतन उर्फ चांदसिंह राजपूत और अंशुल सिंह राठौड़ उर्फ मोंटी फिलहाल रिमांड पर हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि लूटी गई राशि को उन्होंने अपने-अपने खेतों में जमीन के नीचे छुपाया था।

बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि पुलिस टीम ने घंटेल गांव पहुंचकर खेत की खुदाई की और वहां से ₹32.5 लाख की नकदी बरामद की। इस मामले का तीसरा आरोपी सनसिंह अब तक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।