

बीकानेर समेत 33 जिलों में बारिश का डबल अलर्ट, अगले 3 घंटे में तेज बारिश की चेतावनी
जयपुर। राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। शनिवार को कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद रविवार को भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर डबल अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 180 मिनट (3 घंटे) में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर, नागौर, जोधपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश और 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को पेड़ों या खुले इलाकों में शरण न लेने की सलाह दी गई है।
राजस्थान में डबल अलर्ट का दायरा:
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 33 जिलों के लिए दो स्तरों पर अलर्ट जारी किया है। इनमें:
- Advertisement -

🔶 ऑरेंज अलर्ट (मौसम ज्यादा बिगड़ सकता है):
अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर।
🟡 येलो अलर्ट (सावधानी बरतने की आवश्यकता):
उदयपुर, टोंक, सिरोही, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, करौली, झालावाड़, डूंगरपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां और बांसवाड़ा।
तापमान में गिरावट, गर्मी से राहत
राज्य में बारिश और ओलों के बावजूद चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 43°C दर्ज किया गया। नौ अन्य शहरों में पारा 41°C से ऊपर रहा। वहीं, फलोदी में रात का न्यूनतम तापमान 31.8°C दर्ज हुआ।