


जोधपुर: जमीन दिलाने के नाम पर 70 लाख की ठगी, पांच के खिलाफ मामला दर्ज
जोधपुर। जमीन के सौदे के नाम पर धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें लाखों रुपये ठग लिए गए। इस संबंध में पाबूबारी क्षेत्र के बाहर रहने वाले लालचंद मेघवाल पुत्र गोविंदराम ने जेएनवीसी थाने में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
प्रार्थी ने बताया कि उसे एक जमीन खरीदनी थी, जिसके चलते उसका संपर्क कंवर सेन, गणपत, शिवरतन, विधा और संतोष से हुआ। आरोप है कि आरोपियों ने उसे शिवबॉडी क्षेत्र में स्थित एक जमीन दिखाई और विश्वास में लेकर उससे 70 लाख रुपये नकद और बैंक के माध्यम से ले लिए।

हालांकि, रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई और लगातार टालमटोल करते रहे। जब परिवादी को शक हुआ और उसने रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी टालते रहे और फिर संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद लालचंद ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
- Advertisement -
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है और आगे की पूछताछ के लिए आरोपियों की तलाश की जा रही है।