


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के रोही लखासर गांव में 2 मई की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 16 वर्षीय भगवान सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। किशोर गांव में गिरा हुआ एक 11 केवी हाईटेंशन बिजली का तार छू बैठा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के पिता नरपत सिंह ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि गांव में लंबे समय से हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था, जिसकी सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।