


बीकानेर में चोरी करने आए हरियाणा के तीन युवक गिरफ्तार, हथियार और उपकरण बरामद
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बीकानेर में चोरी की साजिश रच रहे हरियाणा के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सुनील पुत्र प्रकाश, अजय कुमार पुत्र नरेश और विनोद कुमार पुत्र सुबे सिंह शामिल हैं। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी की नियत से हरियाणा से राजस्थान आए थे। उनकी तलाशी के दौरान बैग काटने, जेब काटने और ताले तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने अब तक कहां-कहां चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।