


डॉक्टरों को अब मरीज की पर्ची पर लिखना होगा पूरा नाम, दवाएं भी स्पष्ट लिखनी होंगी
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल सहित संभाग के सभी सरकारी अस्पतालों में अब आरजीएचएस (RGHS) योजना के मरीजों की पर्चियों पर डॉक्टरों को अपना पूरा नाम, हस्ताक्षर, और पंजीकरण नंबर स्पष्ट रूप से लिखना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही दी जाने वाली दवाइयों और जांचों के नाम भी साफ और पढ़ने योग्य लिखने होंगे।
यह आदेश अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने राजस्थान पत्रिका की खबर के बाद जारी किया। दरअसल, 30 अप्रैल को प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया था कि कई डॉक्टर मरीजों को दी गई पर्चियों पर अपना नाम नहीं लिखते, जिससे मरीजों को दवा लेने में काफी परेशानी होती है।
जारी आदेश के मुख्य बिंदु:
- Advertisement -
-
सभी डॉक्टर पर्ची पर अपना पूरा नाम, हस्ताक्षर, और रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट रूप से अंकित करें।
-
सभी दवाओं और जांचों के नाम साफ अक्षरों में लिखें, ताकि मेडिकल स्टोर या लैब में कोई भ्रम न हो।
-
विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अधीन कार्यरत सभी चिकित्सकों को इस आदेश की पालना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
इस नए निर्देश से मरीजों की सुविधा बढ़ेगी और अनावश्यक भागदौड़ से राहत मिलेगी।