


नाल पुलिस ने 13 मंजिला फ्लैट में पकड़ी क्रिकेट सट्टे की बुक, एक आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिकेट सट्टे की बुक पकड़ी है। यह कार्रवाई गेमना पीर रोड स्थित 13 मंजिला के एक फ्लैट में की गई। पुलिस ने मौके से चेतन प्रकाश पुत्र विजय कुमार, निवासी नत्थूसर बास, बीकानेर को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी विकास बिश्नोई के अनुसार आरोपी के पास से एक लेपटॉप, चार मोबाइल फोन और लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब-किताब दर्ज एक रजिस्टर जब्त किया गया है।

इस पूरी कार्रवाई में नाल पुलिस के साथ डीएसटी टीम के एएसआई रामकरण की विशेष भूमिका रही। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।