


नोखा: अस्पताल विवाद के बाद युवक के घर में घुसकर मारपीट, तीन आरोपियों पर केस दर्ज
बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर गांव में अस्पताल में हुए एक मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। हरिराम विश्नोई नामक ग्रामीण ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 1 मई को वह सुबह 11 बजे गांव के अस्पताल में जांच कराने गया था। उसी समय संदीप सिंगड़ और प्रिंस मंडा नामक युवक अस्पताल के बरामदे में मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। जब कंपाउंडर ने उन्हें मना किया तो उन्होंने विरोध किया और हरिराम विश्नोई पर आरोप लगाते हुए गाली-गलौच व धमकियां दीं।
घटना के अगले दिन यानी 2 मई को, हरिराम का पौत्र संतोष खेत की ओर जा रहा था, तभी आरोपियों ने रास्ते में उसे रोका और मारपीट शुरू कर दी। बचने के लिए संतोष अपने निर्माणाधीन मकान में भागा लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए और संतोष व उसके पिता जगदीश के साथ भी मारपीट की।

पुलिस ने हरिराम की रिपोर्ट पर संदीप सिंगड़, प्रिंस मंडा और संजय मंडा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।