


लालगढ़ स्टेशन से चोरी हुई 5 माह की बच्ची को पुलिस ने 40 घंटे में खोज निकाला
बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन से चोरी हुई 5 माह की बच्ची को पुलिस ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए महज 40 घंटे में खोज निकाला। बच्ची को फलौदी से सकुशल बरामद किया गया और उसके माता-पिता को सौंपा गया। इस भावुक क्षण ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। जैसे ही मां सुनीता ने अपनी बच्ची अंजली को गोद में लिया, वह रो पड़ी। बच्ची भी मां को पहचानकर ऐसे लिपटी, मानो उसने भी उस जुदाई को पूरी तरह महसूस किया हो।
घटना मंगलवार शाम की है, जब सुखराम और उसकी पत्नी रूपा देवी बीकानेर पहुंचे थे। लालगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर सो रही अंजली को देखकर दोनों की नीयत डगमगा गई। उन्होंने बच्ची को चुपचाप उठाया और टैक्सी से बीकानेर होते हुए बस में फलौदी चले गए।

जैसे ही फलौदी पुलिस को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल कार्रवाई की। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की तत्परता से बच्ची सुरक्षित अपने परिवार में लौट आई है।