


अजमेर में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की बड़े स्तर पर धरपकड़, 300 से अधिक संदिग्ध पकड़े गए
अजमेर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आंतरिक सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में अजमेर जिले में शुक्रवार तड़के बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र के रातीडांग, चौरसियावास, ईदगाह कॉलोनी और नौसर घाटी इलाकों में संयुक्त सर्च अभियान को अंजाम दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) हिमांशु जांगिड़ के निर्देशन में सुबह 5 बजे से शुरू हुए इस अभियान का नेतृत्व सीओ नॉर्थ रूद्र प्रकाश शर्मा, क्रिश्चियनगंज थानाधिकारी अरविंद सिंह चारण और हरिभाऊ थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने किया।
पुलिस लाइन से पहुंचे जवानों की मदद से कई टीमों का गठन कर संदिग्ध इलाकों में दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सतर्कता से उन्हें पकड़ लिया।
- Advertisement -

सुबह 8 बजे तक चलाए गए ऑपरेशन में 300 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। सभी के पहचान दस्तावेजों की जांच की गई, जिनमें से अधिकतर के पास पश्चिम बंगाल के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज पाए गए।
सीआईडी (जोन) की टीम भी थाने पहुंचकर दस्तावेजों की गहन जांच में जुटी है। फिलहाल पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ जारी है और उनकी पहचान की पुष्टि के लिए संबंधित एजेंसियों से समन्वय किया जा रहा है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई केवल संदिग्ध पहचान वालों के विरुद्ध की गई है और कानूनी प्रक्रिया का पूरा पालन किया जा रहा है।