


ज्वैलरी दुकान में सेंधमारी, चोर सोने-चांदी के जेवर और नकदी ले उड़े
बिकानेर में एक ज्वैलरी शॉप में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। घटना आरके पुरम, उदासर स्थित जमवाय मार्केट की है, जहां 29 अप्रैल की रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाया।
इस संबंध में हल्दीराम प्याऊ क्षेत्र के निवासी करण सोनी ने जेएनवीसी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया कि चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर अंदर घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और ₹25,000 नकद चोरी कर लिए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर तफ्तीश में जुटी हुई है।