


नीट परीक्षा के चलते 2 और 3 मई को विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित
बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा 2 और 3 मई 2025 को आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जा रही नीट यूजी 2025 परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए लिया है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चायल ने जानकारी दी कि नीट यूजी परीक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हुए विश्वविद्यालय स्तर की समस्त परीक्षाएं इन तिथियों में स्थगित कर दी गई हैं। कुलपति के निर्देशानुसार 2 और 3 मई को होने वाली सभी परीक्षाएं अब नई तिथियों में आयोजित की जाएंगी।

नवीन परीक्षा तिथियों की जानकारी और प्रवेश पत्र अलग से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
- Advertisement -
यह स्पष्ट किया गया है कि 2 और 3 मई के अतिरिक्त अन्य सभी निर्धारित परीक्षाएं पूर्ववत यथासमय आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए नियमित रूप से वेबसाइट पर नज़र रखें।