


कोलकाता के होटल में भीषण आग, 14 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
पश्चिम बंगाल के कोलकाता से मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। फालपट्टी मछुआ इलाके में स्थित ऋतुराज होटल में अचानक आग लग गई, जिससे अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
आग रात करीब 8 बजे लगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग जान बचाने के लिए होटल की छत और खिड़कियों से कूदते नजर आए। कुछ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
- Advertisement -
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।