


बीकानेर: नशे में डूबे बेटे ने मां से चाकू की नोंक पर लूटे गहने, पुलिस ने दबोचा
बीकानेर ज़िले में नशे की गिरफ्त में आए एक युवक ने सारे रिश्तों को ताक पर रखते हुए हैरान कर देने वाली हरकत कर डाली। आरोपी युवक ने अपनी ही मां को चाकू दिखाकर घर के कीमती गहने लूट लिए और मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और रातभर सघन तलाशी अभियान चलाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवक ने करीब पंद्रह लाख रुपये में गहनों को बेचने की डील फिक्स की थी। पुलिस ने सौदे के बहाने आरोपी को फांसने की योजना बनाई और तय स्थान पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
- Advertisement -
इस कार्रवाई में भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने बताया कि एसपी सागर के सक्रिय निर्देशन में यह संभव हो पाया। मेड़तिया ने इस घटना को समाज के लिए एक चेतावनी बताया और कहा कि नशे की लत युवाओं को रिश्तों और कानून दोनों का दुश्मन बना रही है।