


बीकानेर में चाइनीज मांझे ने मचाया कहर, डेढ़ दर्जन लोग घायल
बीकानेर में अक्षय तृतीया के अवसर पर दो दिनों तक चली पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे ने जमकर कहर बरपाया। शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब डेढ़ दर्जन लोग इस जानलेवा मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए। कहीं लोगों की गर्दन पर गहरे कट लगे, तो कहीं चेहरे और हाथों पर गंभीर चोटें आईं।
सबसे चिंताजनक बात यह रही कि पूरे शहर में खुलेआम चाइनीज मांझा बिकता रहा, लेकिन जिला प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। नतीजतन, कई लोग अस्पतालों के चक्कर लगाते दिखे।
सामाजिक कार्यकर्ता करण सारस्वत ने बताया कि अक्षय तृतीया की शाम को जब वे चौखुंटी पुलिया के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक राहगीर की नाक पर चाइनीज मांझा लग गया। व्यक्ति मौके पर ही लहूलुहान हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
- Advertisement -

करण सारस्वत ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं पूरे दिन भर शहर में अलग-अलग जगहों पर होती रहीं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि चाइनीज मांझे पर सख्त कार्रवाई की जाए और इसके विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएं।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त निगरानी और रोकथाम की जाए।