


कल कई इलाकों में सुबह बिजली रहेगी बाधित
बikaner। विद्युत विभाग द्वारा जीएसएस और फीडर रख-रखाव कार्य, पेड़ों की छंटाई सहित अन्य आवश्यक तकनीकी कार्यों के चलते बुधवार, 30 अप्रैल को कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार यह कटौती प्रात: 7:00 बजे से 10:30 बजे तक की जाएगी।
बिजली विभाग की जानकारी के अनुसार जिन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, उनमें शामिल हैं —
शिवबाड़ी चौराहा के पास, विद्या कुंज स्कूल के पास, संस्कार सदन के पास, हरिजन बस्ती शिवबाड़ी, रामदेव मंदिर के पास शिवबाड़ी, राज टाइल्स के पास, भारत बेकरी के पास, गुरुद्वारा के पास, मूमल आइस क्रीम के पास, टेरेसा स्कूल के पास और कान्ता खतुरिया कॉलोनी का क्षेत्र।

विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। आवश्यक कार्यों के पूर्ण होते ही विद्युत आपूर्ति पुनः प्रारंभ कर दी जाएगी।