


Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed 2025: 1 जून को परीक्षा, 18 जून को आएगा रिजल्ट, पूरा शेड्यूल जारी
राजस्थान बीएसटीसी (प्री डीएलएड) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल को समाप्त हो चुकी है। अब वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने परीक्षा और काउंसलिंग का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके अनुसार प्रवेश परीक्षा 1 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड और रिजल्ट की तिथि
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 मई 2025 को जारी किए जाएंगे। इसके बाद परीक्षा की आंसर की 5 जून को जारी होगी और अभ्यर्थी 5 जून से 9 जून तक इस पर आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे। परीक्षा परिणाम 18 जून 2025 को घोषित किया जाएगा।
कितनी सीटों के लिए होगा एडमिशन?
राज्यभर के 377 डीएलएड कॉलेजों में कुल 25,970 सीटों के लिए इस बार करीब साढ़े पांच लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।
- Advertisement -
प्री डीएलएड परीक्षा क्या है?
राजस्थान में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए दो वर्षीय डीएलएड कोर्स करना अनिवार्य है। इस कोर्स में प्रवेश के लिए हर साल प्री डीएलएड (बीएसटीसी) परीक्षा का आयोजन होता है। इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए कॉलेज अलॉट किए जाते हैं।
परीक्षा शेड्यूल:
-
बीएसटीसी परीक्षा – 1 जून 2025
-
एडमिट कार्ड – 25 मई 2025
-
आंसर की जारी – 5 जून 2025
-
आपत्तियां दर्ज करने की तिथि – 5 जून से 9 जून 2025
-
परिणाम – 18 जून 2025
काउंसलिंग शेड्यूल:
-
काउंसलिंग प्रक्रिया – 18 जून से 24 जून 2025 तक
-
प्रथम चरण की अलॉटमेंट सूची – 27 जून 2025
-
शुल्क भुगतान – 27 जून से 3 जुलाई 2025 तक (₹13,555)
-
संस्थान में रिपोर्टिंग – 27 जून से 4 जुलाई 2025 तक
-
दस्तावेज सत्यापन – रिपोर्टिंग के दौरान
-
कक्षाएं शुरू – 3 जुलाई 2025 से
-
अपवर्ड मूवमेंट आवेदन – 4 और 5 जुलाई 2025
-
अपवर्ड मूवमेंट का परिणाम – 7 जुलाई 2025
-
दोबारा रिपोर्टिंग – 7 से 10 जुलाई 2025
द्वितीय चरण की काउंसलिंग:
-
अलॉटमेंट सूची – 13 जुलाई 2025
-
शुल्क भुगतान – 14 से 18 जुलाई 2025
-
रिपोर्टिंग – 14 से 19 जुलाई 2025
-
दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश पर्ची जारी – रिपोर्टिंग के साथ
तृतीय चरण (यदि आवश्यक हुआ):
-
अलॉटमेंट सूची – 22 जुलाई 2025
-
शुल्क भुगतान – 22 से 25 जुलाई 2025
-
संस्थान में रिपोर्टिंग – 22 से 26 जुलाई 2025