


पीएम आवास पर सुरक्षा हालात को लेकर हाई लेवल मीटिंग
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की प्रस्तावित बैठक से पहले हुई।
बैठक में हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सुरक्षा स्थिति, सीमा पार से आतंकवाद और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मसलों पर गहन चर्चा हुई।
इस उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), और थल, वायु और नौसेना प्रमुख भी शामिल हुए। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा हालात से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

सरकार की ओर से साफ संकेत दिए गए हैं कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा।