


बीछवाल पुलिस ने ट्रक चोरी का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन बरामद
बीछवाल थाना क्षेत्र में ट्रक चोरी के एक मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि 28 अप्रैल 2025 को प्रार्थी राजेंद्र कुमार पुत्र भगवान राम बिश्नोई निवासी बीकानेर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि वह अपनी गाड़ी को घोड़ा बालाजी मार्केट स्थित एमके मोटर्स के सामने ट्रक टोली बनवाने के लिए खड़ा कर गया था, लेकिन अज्ञात चोर वाहन चुरा ले गए।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल बंसीलाल को सौंपा। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर गंगानगर हाल बजरंग धोरा निवासी अजय कुमार पुत्र रिछपाल और खाजूवाला निवासी कपिल देव पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया।
- Advertisement -
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर वाहन को भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके।