


बीकानेर-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा, मां-बेटे की दर्दनाक मौत
चुरू। बीकानेर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। दुर्घटना चुरू जिले के राजलदेसर क्षेत्र में हुई, जहां दिल्ली-बीकानेर हाईवे पर दूध के टैंकर और एसयूवी वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए और वाहन में सवार लोग बुरी तरह फंस गए।
हादसे में पिलानी के कुलड़िया का बास गांव निवासी और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उनकी मां उर्मिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि उर्मिला देवी कैंसर से पीड़ित थीं और अमित कुमार हर पंद्रह दिन में उन्हें इलाज के लिए बीकानेर ले जाया करते थे। सोमवार तड़के करीब 3 बजे वे स्कॉर्पियो वाहन से बीकानेर जा रहे थे, तभी राजलदेसर इलाके के राजाणा जोहड़ के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। दूध के टैंकर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर के कारण दोनों मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
- Advertisement -
हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।