


पूर्व मंत्री के भतीजे के साथ बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा
पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता के भतीजे महेन्द्र कल्ला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महेन्द्र कल्ला ने स्वयं इस संबंध में आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी अपनी कंपनी के अन्य निदेशकों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनकी संपत्ति का गलत तरीके से बैनामा करवा दिया और लोन स्वीकृत करा लिया।
यह मामला कोरल इन्फ्रागोल्ड प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है, जिसके डायरेक्टर महेन्द्र कल्ला हैं। उन्होंने जयपुर के बनीपार्क निवासी श्यामसुंदर डागा (पुत्र नंदलाल डागा), गिरिराज रतन डागा (पुत्र श्यामसुंदर डागा) और वैद लाइजिंग एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, अजमेर रोड, जयपुर के आदित्य वैध के खिलाफ आरोप लगाए हैं।

कल्ला का कहना है कि आरोपियों ने कंपनी के नाम पर स्थित नौ लैट्स के फर्जी दस्तावेज तैयार कर न केवल बैनामा करवा दिया बल्कि उन पर लोन भी स्वीकृत करा लिया। फर्जीवाड़े के माध्यम से आर्थिक धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।