


बीकानेर में डोडा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीकानेर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पूगल थाना पुलिस ने आरडी 682 के पास बज्जू रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक इनोवा गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से करीब 21 किलो 840 ग्राम डोडा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से बुटा सिंह और गुरविन्द्र कौर, दोनों निवासी पंजाब, को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं हदां थाना पुलिस ने नोखाड़ा क्षेत्र के पास नाकाबंदी के दौरान सिरसा निवासी जसबीर कौर को 5 किलो से अधिक डोडा के साथ पकड़ा। इसी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा निवासी गुरदेव कौर को 5 किलो 530 ग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया।
- Advertisement -
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।