


पहलगाम हमले के बाद भारत ने बैन किए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, ये चैनल भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठा, भ्रामक और उकसाऊ दुष्प्रचार फैला रहे थे। प्रतिबंधित चैनलों के कुल 6.3 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर थे।
इस कार्रवाई की सिफारिश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की थी। ब्लॉक किए गए चैनलों में Dawn, Samaa TV, ARY News, Bol News, Raftar, Geo News, Suno News और पत्रकार इर्शाद भट्टी, असमा शिराज़ी, उमर चीमा और मुनीब फारूक के यूट्यूब चैनल शामिल हैं। इसके अलावा The Pakistan Reference, Samaa Sports, Uzair Cricket और Razi Naama जैसे प्लेटफॉर्म भी इस सूची में शामिल हैं।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि ये चैनल पहलगाम हमले के बाद सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली सामग्री प्रसारित कर रहे थे, जिसमें 25 भारतीय पर्यटक और एक कश्मीरी नागरिक की नृशंस हत्या कर दी गई थी। अब यदि कोई उपयोगकर्ता इन चैनलों को खोलने की कोशिश करेगा, तो उसे संदेश मिलेगा कि “यह सामग्री राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े सरकारी आदेश के चलते इस देश में उपलब्ध नहीं है।”
- Advertisement -

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सख्त रुख
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। भारत ने सिंधु जल संधि और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीज़ा सेवाएं निलंबित कर दी हैं। जवाब में पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि वह भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने का अधिकार रखता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस हमले के दोषियों और उनके सरपरस्तों को ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि हर आतंकी और उसके मददगार को खोजकर सख्त सजा दी जाएगी।
BBC की रिपोर्टिंग पर भारत सरकार की आपत्ति
भारत सरकार ने BBC की पहलगाम हमले पर की गई रिपोर्टिंग पर भी कड़ी आपत्ति जताई है। BBC ने अपनी रिपोर्ट में इस घटना को “मिलिटेंट अटैक” कहा था, जिससे भारत सरकार ने असहमति व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने BBC इंडिया प्रमुख जैकी मार्टिन को औपचारिक पत्र भेजते हुए कहा है कि इस तरह की शब्दावली आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे को हल्के में लेती है, जो कि अस्वीकार्य है। सरकार ने यह भी सूचित किया कि भविष्य में BBC की रिपोर्टिंग पर कड़ी नजर रखी जाएगी।