


गलत तरीके से बना पट्टा निरस्त, फिर भी कार्रवाई नहीं
प्रशासन शहरों के संग अभियान 2022-24 के तहत फर्जी तरीके से जारी किए गए एक पट्टे के मामले में जांच के बाद बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने पट्टा तो निरस्त कर दिया, लेकिन भूखंड को कब्जा मुक्त नहीं करवाया और न ही जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की गई। मामला जनता प्याऊ क्षेत्र में मदन गोपाल पंवार द्वारा बनाए गए अवैध पट्टे से जुड़ा है।
शिकायतकर्ता मनोज कुमार, निवासी धर्म नगर द्वार, ने आरोप लगाया कि मदन गोपाल पंवार ने आपत्ति काल में दर्ज आपत्तियों और भूखंड पर बने व्यवसायिक निर्माण के बावजूद 19 जून 2023 को अवैध रूप से रिहायशी पट्टा बनवा लिया। जबकि नियमों के अनुसार व्यवसायिक परिसर के लिए रिहायशी पट्टा जारी नहीं किया जा सकता। मनोज कुमार ने बीडीए आयुक्त, जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त से लेकर मुख्यमंत्री और प्रमुख शासन सचिव तक शिकायतें दर्ज करवाईं, लेकिन कई महीनों के लगातार प्रयासों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

बीडीए ने मार्च 2025 में जांच के बाद पट्टे को निरस्त कर दिया, जब यह साबित हुआ कि पट्टाधारी ने गलत तथ्य प्रस्तुत कर पट्टा प्राप्त किया था। फिर भी, भूखंड पर कब्जा बरकरार है और पट्टा जारी करने में संलिप्त अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मनोज कुमार ने आरोप लगाया कि विभागीय जांच समिति ने स्पष्ट साक्ष्यों के बावजूद पट्टे को सही ठहराने की कोशिश की थी।
- Advertisement -
अब भी शिकायतकर्ता भूखंड को कब्जा मुक्त करवाने और दोषी अधिकारियों तथा पट्टाधारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन बीडीए द्वारा अपेक्षित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।