


फर्जी वेबसाइट बनाकर छात्रों को गुमराह करने का मामला उजागर
बीछवाल थाना क्षेत्र में फर्जी वेबसाइट बनाकर छात्रों को भ्रमित करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विजय प्रकाश ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने विश्वविद्यालय से जुड़े नामों, पदों और कुलपति के फोटोग्राफ का दुरुपयोग करते हुए ‘जेईटी 2025’ के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाई है। इस वेबसाइट के जरिए छात्रों को गलत जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
