


बरजांगसर के पास टूटा एटीएम मिला, लूट की आशंका
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बरजांगसर गांव के पास रविवार को एक टूटी हुई एटीएम मशीन मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम के टूटे हुए हिस्सों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
- Advertisement -

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जसरासर थाना क्षेत्र के काकड़ा गांव में बीती रात अज्ञात लुटेरे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एक एटीएम उखाड़कर ले गए थे। पुलिस को आशंका है कि लुटेरों ने एटीएम मशीन से नकदी निकालने के बाद इसके हिस्सों को बरजांगसर क्षेत्र में फेंक दिया और फरार हो गए।
पुलिस टीम घटनास्थल की जांच कर रही है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही, मशीन से निकाली गई नकदी की सही जानकारी के लिए बैंक अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है। फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है।