


बंद मकान में घुसे चोर, नकदी और जेवरात पर हाथ साफ
शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना 18 अप्रैल की रात को हुई।
इस मामले में गोविंदसर कोलायत हाल वार्ड नंबर 21 बंगलानगर निवासी माधोसिंह पुत्र प्रेमसिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। माधोसिंह ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके बंद मकान में अनधिकृत प्रवेश कर आलमारी में रखी नकदी और जेवरात चोरी कर लिए।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।