


Hanuman Beniwal Security Update: जयपुर। नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में आज जयपुर में बड़े आंदोलन की शुरुआत हो रही है। इससे पहले, राजस्थान सरकार ने हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। पुलिस मुख्यालय ने नागौर और जयपुर स्थित उनके आवास पर क्विक रिस्पांस टीम (QRT) के जवानों की तैनाती कर दी है।
जान का खतरा, आईबी ने दिए इनपुट
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में केंद्रीय खुफिया ब्यूरो (IB) ने राजस्थान सरकार को अलर्ट किया था कि हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा हो सकता है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए कुछ बदमाशों और तकनीकी जानकारियों के आधार पर यह इनपुट मिला। इसी के बाद पुलिस मुख्यालय ने तत्काल प्रभाव से उनकी सुरक्षा की समीक्षा कर QRT तैनात कर दी।
आज से शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना
हनुमान बेनीवाल आज जयपुर के शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। वह सुबह 11 बजे जालूपुरा स्थित अपने आवास से रवाना होकर शहीद स्मारक पहुंचेंगे। धरना राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के हितों की रक्षा और SI भर्ती परीक्षा को रद्द कराने की मांगों को लेकर दिया जाएगा। धरने के दौरान भी उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हनुमान बेनीवाल का बयान
मीडिया से बातचीत में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वे हमेशा भ्रष्टाचार और माफिया राज के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। यही वजह है कि उनके खिलाफ इस तरह के खतरे के इनपुट सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जनता के हकों की लड़ाई में कोई बाधा उनका हौसला नहीं तोड़ सकती।