


Badela Incident Update: श्रीडूंगरगढ़। बाड़ेला गांव में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का बोर्ड फेंकने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बाड़ेला निवासी मोतीराम मेघवाल ने मूलाराम मेघवाल समेत अन्य के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 अप्रैल की रात मूलाराम ने गांव के गुवाड़ में लगे डॉ. अंबेडकर के बोर्ड को तोड़कर उसे सार्वजनिक शौचालय पर फेंक दिया। अगले दिन सुबह, माहौल को खराब करने के उद्देश्य से विवाद खड़ा किया गया।
प्रार्थी मोतीराम ने बताया कि आरोपी ने घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रचार प्रसार किया और अन्य समुदाय के लोगों पर झूठे आरोप लगाए। हालांकि, सच्चाई सामने आने पर मामला शांत हो गया।

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में हालात सामान्य हैं, लेकिन पुलिस सतर्कता बरत रही है।