


हनुमानगढ़।
जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में स्थित खोसेवाला वेयरहाउस में झगड़े के दौरान एक ट्रक ड्राइवर पर ईंट से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार गगनदीप सिंह नामक ट्रक चालक गेहूं से भरा ट्रक लेकर वेयरहाउस पहुंचा था। उसी समय कालासिंह और शेरूराम नामक दो अन्य चालक भी अपने ट्रक लेकर वहां आए और किसी बात को लेकर एक व्यक्ति से विवाद करने लगे।
गगनदीप सिंह ने जब झगड़ा शांत कराने की कोशिश की तो शेरूराम ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच कालासिंह ने उसके सिर पर पक्की ईंट से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

घायल गगनदीप ने फोन कर अपने चचेरे भाई बलजीत सिंह को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसे पीलीबंगा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- Advertisement -
पीलीबंगा पुलिस ने गगनदीप की शिकायत पर कालासिंह और शेरूराम के खिलाफ मारपीट और हमले का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई गायत्री चौधरी कर रही हैं।