


बीकानेर।
जिले में औषधि निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर तीन मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र (लाइसेंस) अस्थाई रूप से निलंबित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने जानकारी दी कि जांच के दौरान नियमानुसार औषधियों का क्रय-विक्रय रिकॉर्ड, स्टॉक रजिस्टर व लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन पाया गया।
इस पर कार्रवाई करते हुए दियातरा क्षेत्र स्थित शिव शक्ति मेडिकल एंड प्रोविजनल स्टोर और मैन रोड रामपुरा बाजार स्थित मनीष मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 2 मई से 6 मई तक यानी पांच दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।

वहीं, आर.के. पुरम उड़सर रोड स्थित वीर बिग्गाजी मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 2 मई से 11 मई तक दस दिनों के लिए निलंबित किया गया है।
- Advertisement -
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि तय अवधि में स्टोर किसी भी प्रकार का क्रय-विक्रय नहीं कर सकेंगे और यदि दोबारा अनियमितता पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।