


बीकानेर।
अमुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। पीड़िता की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार बंगलानगर निवासी संदीप नामक युवक से उसकी पूर्व परिचित थी और वह पहले भी कई बार उनके घर आया-जाया करता था।
आरोप है कि संदीप ने एक दिन अकेला पाकर महिला के घर में जबरन प्रवेश किया और दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने महिला की अश्लील तस्वीरें भी खींचीं। बाद में वह इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करने की कोशिश करने लगा।

पीड़िता ने जब मानसिक रूप से परेशान होकर साहस जुटाया तो पुलिस थाने पहुंचकर संदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।