


बीकानेर।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब नेशनल बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बीकानेर सहित प्रदेश के चार जिलों में एक साथ छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीमें जयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कुल 10 ठिकानों पर पहुंचीं और तलाशी की कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पंजाब नेशनल बैंक से 25 करोड़ रुपये का फर्जी लोन लेकर की गई धोखाधड़ी के मामले में की जा रही है। इस मामले में अक्टूबर 2020 में जोधपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एफआईआर दर्ज की थी।
ईडी की टीमों ने जयपुर में तीन, बीकानेर में दो तथा हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कुल पांच ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। बीकानेर में यह रेड मॉर्डन मार्केट, समता नगर और कोठारी हॉस्पिटल क्षेत्र में की गई।

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है, वे कथित रूप से लोन घोटाले में शामिल हैं या उनसे जुड़े हुए हैं। टीमों ने दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।