


बीकानेर।
नयाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना भाटो के बास में 23 अप्रैल की दोपहर की बताई जा रही है। मृतक के मामा इन्द्रचन्द्र ने थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
प्रार्थी इन्द्रचन्द्र ने बताया कि उसका भांजा गोपाल काफी समय से नशे की लत से परेशान था और इसी कारण मानसिक रूप से तनाव में रहता था। 23 अप्रैल की दोपहर को वह घर में अकेला था, जब उसने फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।
परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस आत्महत्या के कारणों की तह तक जाने का प्रयास कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।