


अवैध ज़मीन पर शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का धरना
बीकानेर. पुलिस लाइन क्षेत्र की पुरानी गिनाणी कॉलोनी के निवासियों ने आरोप लगाया है कि वॉर्ड नंबर 68, पुलिस लाइन गेट के सामने स्थित एक विवादित व अवैध कब्जे वाली जमीन पर शराब का ठेका खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कार्य में आबकारी अधिकारियों की संलिप्तता है।
मोहल्लेवासियों के अनुसार, जिस स्थान पर ठेका खोला जा रहा है, उसकी वैधता से जुड़े कोई दस्तावेज अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। इस कार्य के विरोध में पिछले दो दिनों से क्षेत्र की महिलाएं और अन्य नागरिक शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए हैं।
धरनास्थल पर किसी प्रकार की हिंसा नहीं हुई, इसके बावजूद शुक्रवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ ठेके के संचालक को मौके पर भेजा। धरना दे रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों व शराब ठेके से जुड़े लोगों ने उनके साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की की।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने बार-बार इस मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों और सदर पुलिस को दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल मोहल्लेवासी ठेका हटाने की मांग को लेकर डटे हुए हैं और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।