


पहलगाम आतंकी हमला: PM आवास पर CCS की बैठक शुरू, देशभर में आक्रोश और बंद का माहौल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों सहित 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए हैं। इस जघन्य हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड “द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF)” ने ली है।
घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, जो मंगलवार से ही जारी है। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रधानमंत्री निवास पर हुई उच्चस्तरीय CCS बैठक
हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद रहे।
- Advertisement -
रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुखों के साथ की रणनीतिक बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकियों ने एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर यह कायराना हरकत की है। उन्होंने एनएसए अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुखों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और जवाबी कार्रवाई के निर्देश दिए।
अमित शाह ने किया घटनास्थल का दौरा और पीड़ितों से मुलाकात
गृह मंत्री अमित शाह सीधे श्रीनगर पहुंचे और अस्पताल में घायल लोगों से मिले। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों से बातचीत कर सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। शाह ने ग्राउंड जीरो से स्थिति का आकलन किया और अधिकारियों से ठोस सुरक्षा रणनीति की जानकारी ली।
राज्य सरकार का मुआवजा ऐलान
जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और सामान्य घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
चार विशेष विमान पीड़ितों के लिए तैनात
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पीड़ितों के परिवहन के लिए चार विशेष विमानों की व्यवस्था की है। इनमें से दो कश्मीर से दिल्ली और दो मुंबई के लिए संचालित होंगी।

महबूबा मुफ्ती की तीखी प्रतिक्रिया
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस हमले को कश्मीरियत और इंसानियत पर सीधा हमला बताया। उन्होंने केंद्र सरकार से हमलावरों की पहचान कर सज़ा दिलवाने की अपील की।
बारामूला में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
बारामूला में बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। सेना के अनुसार आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों की वापसी
दो महीने बाद ALH ध्रुव हेलीकॉप्टरों को आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए फिर से उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई है।
स्कूल-कॉलेज बंद, शोक और बंद का माहौल
हमले के विरोध में आज जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। PSAJK और अन्य सामाजिक संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। जम्मू, डोडा, किश्तवाड़, रियासी, रामबन और पुलवामा में भी पूर्ण बंद की घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की आपात कैबिनेट बैठक
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले को शांति और पर्यटन पर हमला बताते हुए कहा कि यह हमारे शांत प्रयासों को विफल करने की कोशिश है। उन्होंने अधिकारियों को हर स्तर पर सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
यह हमला न केवल कश्मीर बल्कि पूरे भारत के लिए चेतावनी है कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर निर्णायक कार्रवाई का समय आ गया है।