


मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में एक महिला मरीज के पित्ताशय से डॉक्टर मनोहर दवा और उनकी टीम ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क जटिल ऑपरेशन कर 900 से अधिक पथरियां सफलतापूर्वक निकाली हैं। यह सर्जरी न केवल तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण थी, बल्कि पथरियों की संख्या ने भी सभी को चौंका दिया।
रायसिंहपुरा, गंगानगर निवासी कमलजीत कौर को पिछले कई महीनों से पेट में तेज दर्द, गैस और अपच जैसी परेशानियां हो रही थीं। जांच में पता चला कि उनके पित्ताशय में बड़ी संख्या में पथरियां हैं। चिकित्सकों ने तत्काल सर्जरी का निर्णय लिया।
ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. मनोहर दवा, डॉ. धर्मवीर, डॉ. सुन्दर किशोर, डॉ. इन्द्रजीत, डॉ. आदित्य, डॉ. चेतन, डॉ. उदेश, एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. कांता भाटी और डॉ. कीवी, तथा नर्सिंग स्टाफ में ज्योति शामिल रहे।
- Advertisement -

डॉ. दवा ने बताया कि मरीज की हालत अब स्थिर है और वह तेजी से स्वस्थ हो रही है। सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।
डॉ. दवा की टीम ने इससे पहले एक अन्य मरीज के पित्ताशय से 3500 से ज्यादा पथरियां निकालने का सफल ऑपरेशन भी किया था। यह मामला यह दर्शाता है कि समय पर जांच और उपचार से जटिल स्थितियों से भी निपटना संभव है। साथ ही यह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी देता है।