


बीकानेर जिले के कालू थाना क्षेत्र में 19 अप्रैल की रात शराब के नशे में मारपीट कर रुपए लूटने की वारदात सामने आई है। इस मामले में राजासर उर्फ करणीसर निवासी मुन्नीराम पुत्र बीरूराम ने कालू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
प्रार्थी के अनुसार, आरोपी देवीलाल, धर्मपाल और रणवीर शराब के नशे में थे। उन्होंने पहले उसके साथ अभद्रता की और फिर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसके पास रखे 40 हजार रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।