


परेशान युवती ने की आत्महत्या, दो आरोपियों पर केस दर्ज
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मृतका के पिता ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए दो युवकों ऋषि वर्मा और पुरुषोत्तम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 15 फरवरी 2025 की है। युवती के पिता का कहना है कि दोनों आरोपियों ने उसकी बेटी को लंबे समय से मानसिक रूप से तंग और परेशान किया, जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

प्रार्थी की शिकायत पर कोटगेट पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहनता से विवेचना की जा रही है।