


नरसिंह जयंती के अवसर पर बीकानेर में विशेष व्यवस्थाओं की मांग
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता नवनीत पारीक ने बीकानेर के विधायक से निवेदन किया है कि नरसिंह जयंती के अवसर पर शहर में आयोजित होने वाले भव्य मेले के लिए विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
नवनीत पारीक ने अपने पत्र में कहा है कि मेले के दौरान हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं और इस अवसर पर गलियों में हिरण्यकश्यप की झांकियां निकाली जाती हैं। उन्होंने विधायक से निवेदन किया है कि मेले से पूर्व संबंधित सभी मोहल्लों की गलियों में पैच वर्क (सड़क मरम्मत) का कार्य करवाया जाए, रात्रि के समय मेले में आमजन को असुविधा न हो इसके लिए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था (स्ट्रीट लाइट्स) करवाई जाए और वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रमुख चौकों एवं मंदिरों के सामने पानी के टैंकरों द्वारा सड़क को ठंडा करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
नवनीत पारीक ने विधायक से निवेदन किया है कि उपरोक्त सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय रहते करवाने की कृपा करें, जिससे मेला सकुशल, सुव्यवस्थित एवं जनहितकारी रूप से संपन्न हो सके।
- Advertisement -
मेले के लिए विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग

– पैच वर्क (सड़क मरम्मत) का कार्य करवाया जाए
– पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था (स्ट्रीट लाइट्स) करवाई जाए
– पानी के टैंकरों द्वारा सड़क को ठंडा करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
नवनीत पारीक के अनुसार, इन व्यवस्थाओं से मेला सकुशल और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सकेगा और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।