


सिंथेसिस का 20वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
बीकानेर – शिवबाड़ी रोड़ स्थित प्रीमेडिकल व प्रीइंजीनियरिंग की संस्थान सिंथेसिस ने अपना 20वाँ स्थापना दिवस हर साल की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने बताया कि इस अवसर पर सहनिदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी, जेठमल सुथार, सिंथेसिस फैकल्टी टीम, मैनेजमेंट टीम और कुछ सिंथेसियन्स द्वारा विशिष्ट केक काट कर मनाया गया।

इंस्टीट्यूट की प्रबंधन टीम द्वारा संस्थान में विशिष्ट साज सज्जा और लाइटिंग की व्यवस्था की गई। इस विशेष अवसर पर सभी विधार्थियों, मेंटर्स टीम और प्रबंधन टीम को मिठाई खिलाई गई। निदेशकों ने इस शुभ अवसर पर विधार्थियों, मेंटर्स टीम और प्रबंधन टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस दौरान कमलेश लालवानी, प्रवीण शर्मा, पंकज मेहंदीरता, चिरायु सारवाल और एकता गोस्वामी ने संक्षिप्त उद्बोधन दिया। रामस्वरूप राजपुरोहित ने गुरु वंदना पर सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी थी।कार्यक्रम का संचालन हेमंत तँवर सर द्वारा किया गया।