


बीकानेर। बीकानेर नगर के 538वें स्थापना दिवस के अवसर पर 26 से 29 अप्रैल तक शहर में विविध सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इन कार्यक्रमों का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से राव बीकाजी संस्थान, लक्ष्मीनाथ मंदिर पर्यावरण विकास समिति एवं नगर थरपणा उछब समिति द्वारा किया जाएगा।
सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) रमेश देव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
राव बीकाजी संस्थान द्वारा 26 से 28 अप्रैल तक सुदर्शन कला दीर्घा में क्लासिक रेडियो प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
27 अप्रैल को नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में लोकगीत परंपरा पर संगोष्ठी और गायन,
28 अप्रैल को त्रिभाषा काव्य संगम,
साथ ही होटल लक्ष्मी निवास पैलेस में “मीडिया का बदलता स्वरूप” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
29 अप्रैल को सुबह 7 बजे राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर मुख्य समारोह होगा।
लक्ष्मीनाथ मंदिर पर्यावरण विकास समिति द्वारा
27 अप्रैल को लक्ष्मीनाथ मंदिर में चंदा महोत्सव
और 28 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी।
- Advertisement -
नगर थरपणा उछब समिति द्वारा
26 अप्रैल को नत्थूसर गेट स्थित बड़ा गणेश मंदिर के सामने सांस्कृतिक संध्या,
27 अप्रैल को बारहगुवाड़ में कवि सम्मेलन,
28 अप्रैल को धरणीधर मैदान में चंदा महोत्सव
और 29 अप्रैल को विभिन्न स्थानों पर दीपदान कार्यक्रम होगा।

देवस्थान विभाग द्वारा 29 अप्रैल को
लक्ष्मीनाथ मंदिर एवं करणी माता मंदिर (देशनोक) में विशेष पूजा और प्रसाद वितरण कार्यक्रम होंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर रमेश देव ने सभी कार्यक्रमों को जनभागीदारी और उत्साह से सम्पन्न कराने का आह्वान किया। उन्होंने नगर निगम को स्वच्छता, पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, तथा अन्य विभागों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, देवस्थान विभाग निरीक्षक सोनिया रंगा, राव बीकाजी संस्थान से प्रहलाद सिंह मार्शल, नरेन्द्र सिंह स्याणी, राजेन्द्र जोशी, कमल रंगा, अजीज भुट्टा, आत्मा राम भाटी, मोहम्मद फारुक चौहान, नगर थरपणा उछब समिति से जोगेन्द्र शर्मा और आशा आचार्य, तथा लक्ष्मीनाथ मंदिर पर्यावरण समिति से सीताराम कच्छावा, शिव प्रकाश सोनी और हेमंत शर्मा उपस्थित रहे।