


जेएनवीसी थाना क्षेत्र में 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह घटना 16 मार्च 2025 को विराट नगर की है, जहां रहने वाली पिंकी रेखा ने सरला, बलवान और सुदेश नामक तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थिया ने बताया कि उसने विराट नगर स्थित अपना मकान उक्त आरोपियों को बेच दिया था। मकान सौंपते समय यह स्पष्ट शर्त रखी गई थी कि उसमें चल रही उसकी कपड़े की दुकान में रखा लगभग 30 लाख रुपये का माल उसका ही रहेगा, जिसे वह बाद में खुद हटाएगी।
पिंकी रेखा के अनुसार, वादे के अनुसार वह कुछ समय के लिए बाहर चली गई, लेकिन जब वापस लौटी तो पाया कि दुकान का सारा सामान गायब था। बाद में पता चला कि आरोपितों ने सारा माल खुद बेच दिया है।

इसकी शिकायत पर पहले पंचायती समझौता हुआ, जिसमें आरोपियों ने नुकसान की भरपाई करने का वादा किया, लेकिन बाद में मुकर गए और पैसे देने से साफ इनकार कर दिया।
- Advertisement -
अब पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन की जा रही है।