


बीकानेर। विश्व हिंदू परिषद बीकानेर महानगर की बैठक रविवार को रानी बाजार स्थित शकुंतला भवन में आयोजित हुई। बैठक में महानगर अध्यक्ष विजय कोचर ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए संगठन की भावी योजनाओं पर चर्चा की।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदू समाज के लोगों की नृशंस हत्या और परिवारों को पलायन के लिए मजबूर किए जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।
महानगर मंत्री राजेंद्र सोनी ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की और कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दंगों को रोकने में निष्क्रियता दिखाई गई है। इस संबंध में विहिप की महानगर इकाई द्वारा सोमवार को प्रातः 11 बजे बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की जाएगी।

बजरंग दल महानगर संयोजक बजरंग तंवर ने इस विषय पर सर्वसमाज से अधिक से अधिक संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने का आह्वान किया है।
- Advertisement -
बैठक में महानगर संरक्षक अशोक परिहार, महानगर सहमंत्री किशोर बांठिया, धर्माचार्य प्रमुख हरिकिशन व्यास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य न केवल विरोध दर्ज कराना था, बल्कि समाज में जागरूकता और एकजुटता का संदेश देना भी रहा।