


श्रीगंगानगर/बीकानेर। प्रदेश में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है। श्रीगंगानगर जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के संचालन समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं।
जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिले में संचालित सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल का समय अब प्रातः 7:30 से 11:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह आदेश शैक्षणिक सत्र की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
हालांकि, विद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य स्टाफ पूर्व निर्धारित समयानुसार ही अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

वहीं, बीकानेर जिले में भी अभिभावकों और विद्यार्थियों को स्कूल टाइमिंग में बदलाव की उम्मीद है। फिलहाल वहां ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए जल्द ही निर्णय लिए जाने की संभावना है।
- Advertisement -
शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।