


बज्जू (बीकानेर)। बज्जू थाना क्षेत्र में शराब के ठेके पर मारपीट और लूटपाट की गंभीर वारदात सामने आई है। फलौदी के सिढा निवासी लोकेन्द्र सिंह पुत्र कोजराज सिंह ने बज्जू पुलिस थाने में गिराजसर निवासी विक्रम सिंह, जेठुसिंह, कुलदीप सिंह, नरेन्द्र सिंह, ओपेन्द्र सिंह, कालूसिंह, श्रवणसिंह, हुकुमसिंह और उम्मेदसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने ठेके पर पहुंचकर पहले उसके साथ मारपीट की, फिर वहां से शराब की बोतलें और नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।