


नयाशहर थाना क्षेत्र के ओडो का बास इलाके से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने जमीन के बंटवारे को लेकर अपनी मां से मारपीट कर दी। पीड़िता शारदा देवी ने नयाशहर थाने में बेटे मुरली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत में शारदा देवी ने बताया कि 18 अप्रैल की शाम को घर में जमीन के बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान बेटे मुरली ने गुस्से में आकर उसके साथ धक्का-मुक्की की और थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की। मां की ओर से समझाने की कोशिश करने पर भी मुरली ने अपना व्यवहार नहीं बदला।

पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पारिवारिक संबंधों में आ रही खटास और संपत्ति विवादों की गंभीरता को एक बार फिर उजागर कर दिया है।