


जेईई मेन 2025 का परिणाम जारी, टॉपर्स की सूची और कट-ऑफ भी घोषित
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार देर रात जेईई मेन 2025 के दूसरे सत्र का परिणाम घोषित कर दिया है। इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम आधिकारिक पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है। इस सत्र की परीक्षाएं 2 से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं।
24 विद्यार्थियों ने पाया 100 पर्सेंटाइल स्कोर
इस बार जेईई मेन में कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। राजस्थान से ओम प्रकाश बेहरा, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, रजित गुप्ता, मोहम्मद अनस, आयुष सिंघल और लक्ष्य शर्मा ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दिल्ली से दक्ष और हर्ष झा, उत्तर प्रदेश से श्रेयस लोहिया, कुशाग्र बेंग्या और सौरभ, वहीं पश्चिम बंगाल से देवदत्त माझी और ए. नंदी शामिल हैं।
कट-ऑफ, ऑल इंडिया रैंक और राज्य टॉपर्स की सूची जारी
NTA ने परिणाम के साथ जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए क्वालिफाइंग कट-ऑफ, ऑल इंडिया रैंक और विभिन्न राज्यों के टॉपर्स की सूची भी जारी की है। इससे छात्रों को जेईई एडवांस्ड की तैयारी में मार्गदर्शन मिलेगा।
- Advertisement -

आंसर-की को लेकर रहा भ्रम
रिजल्ट से पहले आंसर-की को लेकर छात्रों में भ्रम की स्थिति बन गई थी। गुरुवार शाम अंतिम आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड की गई, लेकिन कुछ ही घंटों में इसे हटा लिया गया। इसका कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया, जिससे छात्रों और अभिभावकों में असमंजस पैदा हो गया। शुक्रवार दोपहर तक संशोधित आंसर-की दोबारा वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई।
छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी स्कोरकार्ड और रैंक की जानकारी प्राप्त करें और जेईई एडवांस्ड के लिए निर्धारित तिथियों पर नजर बनाए रखें।