


गंगाशहर थाना क्षेत्र के रानी बाजार पांच नंबर रोड स्थित सिने मैजिक के पास एक मकान में आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया।
मौके पर गंगाशहर थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक किशनाराम अपनी टीम के साथ पहुंचे। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी विजय कुमार (RHG) ने साहस का परिचय देते हुए जलते मकान से गैस सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाल कर उसे बुझा दिया। यदि समय रहते यह कार्रवाई नहीं होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार आग श्याम पुत्र ओमप्रकाश माली के मकान में लगी, जहां फ्रिज में रिसाव के कारण आग शुरू हुई और धीरे-धीरे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई, जिससे स्थिति गंभीर हो गई।

फायर ब्रिगेड टीम, गंगाशहर थाना पुलिस, शिव वैली फायर स्टेशन और बिजली विभाग की तत्परता और सूझबूझ से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग ने घर को काफी नुकसान पहुंचाया।