


शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है। इसी क्रम में बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) द्वारा पूगल रोड पर बड़ी कार्रवाई की गई। बीडीए के जेईएन भव्य कुमार के नेतृत्व में नगर निगम, पुलिस और होमगार्ड के सहयोग से यह संयुक्त कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान सब्जी मंडी के आगे सड़क पर ठेले लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए। मौके से कई ठेले जप्त किए गए और अतिक्रमणकर्ताओं को भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गई।

इस संयुक्त अभियान में मुक्ता प्रसाद थाने के सब-इंस्पेक्टर भवानी सिंह, नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक ओमप्रकाश, बीडीए के ऋषि राज और बजरंग सिंह के साथ होमगार्ड का जाब्ता भी मौजूद रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर दोबारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।